लौकी का हलवा बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब डिश है। इसे बनाना बहुत ही आसान है। आप इसे बहुत ही कम समय में बना सकते है। जैसा की नवरात्री का पर्व आ रहा है तो आप अपने व्रत के समय इसे आसानी से बना सकते है।
स्वाद- लौकी के हलवे का स्वाद बहुत ही मीठा और स्वादिष्ट होता है। इसमें डाले गए मेवा से इसका स्वाद खुशबु वाला हो जाता है जिसकी महक दूर तक फैलती है।
ओकेशन- लौकी के हलवे को बनाने का वैसे तो कोई भी ओकेशन नही होता जब आपका मन करे तब आप बना सकते है। लेकिन ज्यादातर लोग इसे किसी त्यौहार या व्रत के समय पर बनाना पसंद करते है।
प्रसिद्ध- लौकी का हलवा घर घर में प्रसिद्ध है शायद ही कोई हो जिसे लौकी का हलवा पसंद ना हो। लौकी के हलवे को आप व्रत में भी बना सकते है।
लौकी के हलवे को बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने की सभी सामग्री आपको घर पर आसानी से मिल जाती है। आज हम आपके लिए लाये है एक आसान विधि जिसकी मदद से आप लौकी का हलवा बहुत ही कम समय में बना सकते है। नीचे दी गई विधि को फॉलो करे और बहुत ही कम समय में लौकी का हलवा बनाकर सबको खुश करे।
लौकी का हलवा बनने का समय
लौकी का हलवा बनाने में 30 मिनट का समय लगता है। इसे बनाने की तैयारी करने में 15 मिनट का समय लगता है।
सदस्यो के अनुसार
दी गई विधि की मात्रा के अनुसार यह लौकी हलवा 3-4 सदस्यो के लिए काफी है।
लौकी का हलवा (Lauki Halwa recipe in Hindi)
सामग्री
Ingredients For Lauki Halwa Recipe (लौकी का हलवा)
- 1 kg लौकी
- 300 gm चीनी
- 200 gm मावा
- 50 gm देशी घी
- 20 gm किशमिश
- 20-25 टुकड़े काजू
- 10-12 पिस्ते
- 5-6 इलाइची
बनाने की विधि
How To Make Lauki Halwa Recipe
-
लौकी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को धोकर छील ले और फिर कद्दूकस कर ले। कदुकस करते समय बीच के बीज अलग कर दे और चारो तरफ से कदुकस करे।
-
अब एक कढ़ाई को गैस पर रखे गरम होने पर उसमे कदुकस की हुई लौकी डाले और अच्छे से पकने दे। जब थोड़ी देर लौकी पक जाए तो उसमे चीनी डाले और अच्छे से कुछ देर तक पकने दे।
-
यह सब पकते समय लौकी और चीनी को कलछी की मदद से चलाते रहे। जब उबाल आने लगेगा तो मिश्रण पानी छोड़ने लगेगा। अब कुछ देर और पकने दे ताकि पानी की मात्रा सूख जाए।
-
इतना करने के बाद इसमें घी डाले और 5-6 मिनट तक चलाते रहे जब भुन जाए तो इसमें मावा, काजू, किशमिश और पिस्ता डाले और और अच्छे से मिलाकर भूने।
-
कुछ देर के लिए हलवे को पकने के लिए गैस पर छोड़ दे। 6-7 मिनट में आपका हलवा तैयार हो जाएगा। इसे बाउल में निकाले उसपर इलायची के दाने और काजू के टुकड़े डालकर सजाए आपका स्वादिष्ट और गरमा गरम लौकी का हलवा तैयार है।
Will try seems to be Easy to learn?