शाही पनीर को रुमाली रोटी, नान, पराठा, कुलचा आदि के साथ खाया जाता है। इसका स्वाद बहुत ही लजीज होता है।
Course
Main Dish
Cuisine
Indian, Punjabi
Prep Time15minutes
Cook Time20minutes
Total Time35minutes
Servings4people
सामग्री
Ingredients For Shahi Paneer Recipe (शाही पनीर)
350gmपनीर
2प्याज़
3टमाटर
1टी स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
1/2टी स्पूनजीरा
1/2कपदही
2लाल मिर्च
1/2कपकाजू
1/2टी स्पूनहल्दी
1टी स्पूनलाल मिर्च
1टी स्पूनधनिया
1/2टी स्पूनगरम मसाला
3टी स्पूनक्रीम
2टी स्पूनतेल
2-3तेज़ पत्ता
1/2टुकड़ादालचीनी
1टी स्पूनकसूरी मेंथी
बनाने की विधि
How To Make Shahi Paneer Recipe
शाही पनीर बनाने के लिए सबसे पहले प्याज़ टमाटर को बारीक़ काट कर रख ले। साथ ही पनीर के टुकड़ो को भी एक आकार मे काट ले।
अब एक कढ़ाई ले उसमे थोड़ा सा तेल डालकर प्याज़ को अच्छे से भूने जब तक उसका रंग हल्का सुन्हेरा ना हो जाए। जब प्याज़ भुन जाए तो उसमे टमाटर को भी भुने साथ ही उसमे काजू मिर्च और थोड़ा सा पानी भी डाल ले। अब पुरे मिश्रण को अच्छे से भुने। जब मिश्रण भुन जाए तो उसे ठंडा होने के बाद एक बार मिक्सी मे बारीक़ करले ताकि वो एक पेस्ट बन जाए।
इतना करने के बाद कढ़ाई मे तेल गरम करे और साथ ही जीरा, तेज़ पत्ता, दाल चीनी डालकर भुन ले। अब इसमें अदरक लहसून का पेस्ट और टमाटर का पेस्ट डालकर पका ले।
जब इतना हो जाए तो उसमे फिटी हुई दही डाले साथ ही नमक, हल्दी, धनिया, डालकर अच्छे से मिक्स करले। 2-3 मिनट के लिए गैस को धीमा करके पकाए साथ ही थोड़ा पानी भी डाले।
अब उसमे गरम मसाला, पनीर के टुकड़े डाले और मिलाए। अब मलाई डाले और कुछ देर पकने के लिए छोड़ दे। 3-4 मिनट के बाद सारा मिश्रण पक जाएगा। आपका गरमा गरम शाही पनीर तैयार है।